झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सोमवार को लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में रोड नंबर तीन स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर लॉयन डॉ. एनएस नरूका के आर्थिक सौजन्य से प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुधीर वाजपेयी के जन्म दिवस पर पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के अंतर्गत 11 छायादार पौधे लगाए गए। वहीं एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास के आर्थिक सौजन्य से प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन सुधीर वाजपेयी के जन्म दिवस पर अन्नपूर्णा रसोई नगर परिषद में शाम को जरूरतमंद 50 लोगों को निशुल्क भोजन करवाया गया। इस अवसर पर रीजन 18 पुष्य के रीजन चेयरपर्सन लॉयन डॉ. एनएस नरूका, क्लब अध्यक्ष लॉयन डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव लॉयन गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष लॉयन भागीरथप्रसाद जांगिड़, तत्कालीन अध्यक्ष लॉयन डॉ. बबिता कुमावत, एमजेएफ लॉयन अमरनाथ जांगिड़, एमजेएफ लॉयन उमर कुरैशी, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, लॉयन डॉ. उम्मेदसिंह, लॉयन शिवकुमार जांगिड़, लॉयन शकुंतला पुरोहित, लॉयन अशोक सोनी, लॉयन कैलाश सिंघानिया, लॉयन महिपाल सिंह, एमजेएफ लॉयन मनोजसिंह टीकेएन एवं अन्यजन उपस्थित रहे।