बलवंतपुरा।सीबीएसई द्वारा वेस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन भीलवाड़ा में किया गया। जिसमें डूंडलोद गर्ल्स स्कूल बलवंतपुरा नें भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने बताया कि यह प्रतियोगिता संगम इंटरनेशनल स्कूल भीलवाड़ा में चार से आठ अगस्त के मध्य आयोजित की गई। जिसमें देशभर से आए श्रेष्ठ निशानेबाजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। इसमें विद्यालय की छात्राओं ने निशानेबाजी कोच अभिलाषा के नेतृत्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इन होनहार छात्राओं में यानु सैनी, पल्लवी खींचड़ व मनस्वी ढाका शामिल है। अब ये छात्राएं नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी। विद्यालय प्राचार्या इंदू सोनी ने विजेताओं को बधाई दी। विद्यालय सचिव बीएल रणवां ने छात्राओं की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और आगे भी इसी प्रकार विद्यालय व देश का नाम रोशन करने की आशा व्यक्त की है। इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था।