कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा— इस वीडियो का प्रसारण बूथ स्तर तक करेंगे
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी को लेकर किए गए खुलासे को अब बूथ स्तर तक पहुंचाने के लिए तैयारी कर ली गई है। इसी क्रम में झुंझुनूं में सोमवार को राहुल गांधी का कथित वोट चोरी पर बनाया गया वीडियो कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की अगुवाई में रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देखा और जाना कि किस तरह बीजेपी की शह से वोटों की चोरी हो रही है। सभी ने राहुल गांधी के खुलासे के बाद कहा कि बार—बार बीजेपी के सत्ता में आने के पीछे वोट चोरी की असलियत अब सबके सामने आ गई है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि इस वीडियो को हम बूथ स्तर तक सामूहिक रूप से दिखाकर आमजन को बताएंगे कि किस तरह डबल ईंजन की सरकार गलत तरीके से सत्ता प्राप्त कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और देश की जनता कल्याणकारी कांग्रेस की सरकार चाहती है। वोट भी करती है। लेकिन बीजेपी गलत तरीके से वोट चोरी कर सत्ता प्राप्त कर रही है। जिसको अब हर व्यक्ति तक पहुंचाने का काम कांग्रेस का कार्यकर्ता करेगा। दिनेश सुंडा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट चोरी लोकतंत्र और संविधान की हत्या है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस देशभर में वोट चोरी के खिलाफ जन-जागरण अभियान चला रही है। यह वीडियो आम जनता तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है ताकि हर नागरिक को सच्चाई का पता चले और वो अपने वोट की रक्षा के लिए सजग हो सके। इस मौके पर समसाद खां, संत कुमार चैनपुरिया, फूल मोहम्मद, नौसाद अली, वीरेंद्र मांजू, बाबूलाल लालपुर, आशुतोष, अशोक कुमार, राकेश कुमार, सुल्तान, सब्बीर अहमद, मोहम्मद अनवर काजी, प्रवक्ता संतोष सैनी, शहबाज फारूकी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में यह संकल्प लिया गया कि राहुल गांधी जी के संदेश और सच्चाई को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा और संविधान की रक्षा के लिए हर स्तर पर लड़ाई जारी रखी जाएगी।