मयंक सुरोलिया, कार्तिक दाधीच, प्रतीक अग्रवाल एवं मनीष सैनी ने ली पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी, विद्यापीठ प्रशासन ने की पहल की सराहना
डूंडलोद।डूंडलोद विद्यापीठ के पूर्व छात्रों की तरफ से सोमवार को सघन पौधारोपण किया गया। डीवीपी के छात्र रहे मयंक सुरोलिया, कार्तिक दाधीच, प्रतीक अग्रवाल एवं मनीष सैनी ने स्कूल एवं छात्रावास परिसर तथा खेल मैदान में विभिन्न प्रजातियों के छायादार एवं फूलदार पौधे लगाकर उनके सार संभाल करने की जिम्मेदारी ली। इस अवसर पर डीवीपी सचिव मुकेश पारीक, संयुक्त सचिव सीताराम जीनगर, प्राचार्य एसके शर्मा, प्रबंध समिति सदस्य हुसैन खान एवं पीआरओ संदीप जोशी ने पूर्व छात्रों की। इस पहल की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि छात्रों की इस पहल से विद्यापीठ के अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।