विनोद राठी के नेतृत्व में वार्ड 36 में बच्चों के साथ वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश
चूरू। सामाजिक संगठन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच के नवनियुक्त सचिव एवं सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राठी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 36 में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य के साथ यह आयोजन किया गया। छोटी बच्ची आरु ने पौधा लगाते हुए मासूम कल्पना की कि जब यह पेड़ बड़ा हो जाएगा, तो दादाजी इस पर झूला डालेंगे। इस अवसर पर विनोद राठी ने कहा कि वर्तमान राजस्थान सरकार एक ओर पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार के आदेशों पर निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाने के लिए बाड़मेर और जैसलमेर जैसे रेगिस्तानी इलाकों में खेजड़ी जैसे महत्वपूर्ण पेड़ रातों-रात काटे जा रहे हैं। उन्होंने चिंता व्यक्त की कि पिछले 10 वर्षों में जितने पेड़ लगाए गए, उतने मात्र एक वर्ष में काटे जा रहे हैं, जो एक गंभीर पर्यावरणीय संकट का संकेत है।राठी ने बिश्नोई समाज और युवाओं से आह्वान किया कि वे सौर ऊर्जा के नाम पर की जा रही अंधाधुंध वृक्ष कटाई के खिलाफ एकजुट होकर खड़े हों और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए आगे आएं।उन्होंने कहा कि यह हम सभी का नैतिक दायित्व है कि हर वर्ष अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें, ताकि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और सुरक्षित पर्यावरण मिल सके।कार्यक्रम में बच्चों के माध्यम से नीम के पौधे लगाए गए और उन्हें उनकी देखभाल व संरक्षण की शपथ दिलाई गई। बच्चों को वृक्षों का महत्व समझाया गया, और कैसे वे जीवन के हर पहलू में उपयोगी होते हैं, यह बताया गया।कार्यक्रम के दौरान यशवी, आरु, हर्षिता, हिमांशी, हैप्पी, प्रद्युम्न, धरा, भूमि आदि ने सक्रिय रूप से भाग लिया।