गुढ़ागौड़जी।पोसाणा गांव के शहीद स्मारक पर भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व रक्षाबंधन पर सर्वाधिक शहीद देने वाले झुंझुनूं जिले के बहनों ने शहीद प्रतिमाओं को राखी बांधकर परंपरा का निर्वहन किया। शनिवार को क्षेत्र के पोसाना गांव में एक स्थान पर लगी छह शहीदों की प्रतिमाओं पर सुबह परिवार के साथ राखी बांधने पहुंची बहनों ने शहीद प्रतिमाओं की कलाई पर राखी बांधी। इस दौरान उनकी आंखें छलक आई। पोसाना बस स्टैंड पर बने अमर शहीद स्मारक में शहीद सेडूराम मेचू की बहन श्रवणी व पोती सोनू, शहीद जोधाराम महला बेटी सिंगारी देवी, शहीद बोहितराम ढेवा, शहीद बालाराम खैरवा की बहन महताब देवी, पौत्री हिमानी, संतरा, शहीद धर्मपाल सिंह ढेवा की बहन सजना पुत्री सरोज, सुनिता, शहीद रोहिताश्व की बहन बबिता, अनिता ने राखी बांधी। तो वहां मौजूदा सभी लोगों की आंखें भी नम हो गई। इन बहन का कहना था कि उनके भाई ने देश रक्षा के लिए और करोड़ों बहनों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका भाई अमर है। उनके लिए आज भी जिंदा है और वह हमेशा ही जिंदा रहेंगे। इसलिए वे हर राखी पर उन्हें राखी बांधकर याद करती है। इस दौरान कैप्टन प्रधान खैरवा, सामाजिक कार्यकर्ता अंकेश पोसाना, अध्यापक सुभाष ढेवा, ताराचंद ढेवा, दयाराम खैरवा, मोहनराम, चंदगीराम महला, सांवरमल, मोतीराम, सुरेश बाकरा, श्रीचंद, सुरेश ओला, मूंगाराम, कपिल, सहीराम, सुरेश चतरावला, उमराव सिंह सहित शहीद परिवार व ग्रामीण मौजूद रहे।