झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को सदभावना दिवस पर अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच एंव समरसता इन्टरनेशनल कॉग्रेस (वीएसओ) के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन का भव्य आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में राजीव गांधी समरसता अवार्ड से प्रतिभा कैलाश कुमार लाहोरा राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस नई दिल्ली का अभिनंदन पत्र, शॉल, साफा व स्मृति चिह्न, भेंटकर अभिनंदन किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय समरसता मंच के मुख्य सलाहकार प्रसिद्ध कानूनविद डॉ. कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट राजस्थान उच्च न्यायालय ने बताया कि कैलाशकुमार लाहौरा का मुख्य द्वार पर तिलक बेज लगाकर अगवानी की जाएगी। सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में प्रतिभा कैलाश कुमार लाहोरा अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम में 25 राष्ट्रों भारत के साथ—साथ नेपाल, भूटान, अफगानिस्तान, अल्जीरिया, एंगोला, ऑस्ट्रिया, क्रोएटिया, फिनलैंड, तुनिशियां, जर्मनी, ईराक, इजराईल, मैकड़ोनिया, मोरक्को, नीदरलैंड, नाईजीरिया, नार्वेजियन, रोमानिया, रायल डेनिश, श्रीलंका, मालदीव, किर्गिजस्तान, फिलस्तीन, फिजी के सानिध्य में मंच संरक्षक नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यामूर्ति परमानंद झा के हस्ताक्षर शुद्धा अभिनंदन पत्र प्रतिभा कैलाशकुमार लाहौरा को भेंट किया जाएगा। मानवीय एकता एवं विश्व बंधुत्व की भावना से सांस्कृतिक समन्वय के माध्यम से मित्रवत रूप से पारिस्परिक संबंध, वसुधैव कुटुम्बकम को साकार करने, सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय, ग्लोबल विल्लेज को मूर्त रूप देने के लिए काठमांडो नेपाल में आयोजित सार्क सदस्यो का सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन 28 से 30 दिसंबर का आमंत्रण एडवोकेट नरेंद्र कुमार पांडे बोर्ड सलाहकार द्वारा दिया जाएगा।