मंडावा।विधानसभा क्षेत्र के भारू ग्रामीण मंडल के ढूकिया का बास गांव में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत गांव की श्मशान भूमि में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण का शुभारंभ भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया के नेतृत्व में किया गया। ढूकिया ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम वर्तमान को संवारने और भविष्य को बचाने का अभियान है। पेड़ हमारे जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। ये हमें ऑक्सीजन, छाया और जीवनदायी वातावरण प्रदान करते हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य वर्तमान को हरा-भरा बनाना और आने वाली पीढि़यों को सुरक्षित व स्वच्छ पर्यावरण देना है एवं ग्रामीणों से अपील की कि हर व्यक्ति अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल करें। ताकि यह पेड़ आने वाले वर्षों तक जीवनदायी बने रहें। इस अवसर पर दयानंद ढूकिया, लालचंद ढूकिया, नथूराम ढूकिया, योगेश ढूकिया, अंकित कुमार, दिनेश, नरेंद्र जांगिड़, सज्जन जांगिड़, विजेंद्र जांगिड़, विकास ढाका, पालाराम सहित कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।