तारानगर। क्षेत्र के गाँव ब्रह्मनगर निवासी प्रकाश वीर, महेंद्र शर्मा, हेमंत शर्मा, जितेंद्र शर्मा, प्रदीप शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा, भरत कौशिक, प्रताप सिँह आदि का श्रावण माह में कावड़ लेकर पैदल चलकर गांव ब्रह्मनगर में पहुंचने पर सरपंच राकेश शर्मा व पंडित महेश शर्मा, अविनाश सहित प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति द्वारा भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। सरपंच राकेश शर्मा ने बताया कि ब्रह्मनगर का पैदल यात्री संघ कावड़ लेकर लोहार्गल से हरिनाथ तपोस्थली ब्रह्मनगर में पहुंचा। तीन दिन की पैदल यात्रा में यात्रियों का जगह जगह स्वागत हुआ। शर्मा ने आगे बताया कि कावड़ यात्रा के दौरान भक्त कठोर तपस्या एवं व्रत का पालन करते हुए अपनी आध्यात्मिक यात्रा को पूरा करते हैं, यह यात्रा आत्म- शुद्धि, भक्ति और समर्पण का प्रतीक हैं।