पूरे जीवन में 1 लाख वृक्ष लगाने का लिया संकल्प
राजलदेसर । कस्बे की पीएम श्री श्री यूनियन क्लब राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन ने अपने जन्म दिवस पर बहुत ही शानदार पहल की जिसमें उन्होंने विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अलग-अलग किस्म के 500 पौधे वितरित किए गए । जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि श्री राजलदेसर गौशाला के मंत्री ललित दाधीच, कार्यक्रम के अध्यक्ष जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष राजकरण विनायक, अंबेडकर शिक्षक संघ चूरू जिला अध्यक्ष शिवाराम मेघवाल , युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल आदि के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर गौशाला के मंत्री ललित दाधीच ने कहा पर्यावरण के क्षेत्र में प्रधानाचार्य मोहनलाल अर्जुन के द्वारा जो कार्य किया जा रहा है । वह एक प्रेरणा स्रोत कार्य हैं इससे बच्चों को पर्यावरण के क्षेत्र में कैसे कार्य किया जाता है । इसकी जानकारी बच्चों को अधिक से अधिक मिलेगी । उन्होंने जन्म दिवस पर जिस तरह से पेड़ पौधे वितरित किए हैं उनकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है इस अवसर पर राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से उनका दुपट्टा माला एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मान किया । इस अवसर पर विनोद भाटिया मंत्री मदन दाधीच, शिव भगवान सोनी , राजकुमार विनायक, एडवोकेट जगदीश बलानिया , विद्यालय परिवार के व्याख्याता रिखाराम तालनिया, नानूराम , महेश संखोलिया , रश्मि महर्षि , अनीता मारू सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।