4 सितंबर को होगा वार्षिक अधिवेशन, संगठन पुनर्गठन, मेला सेवा शिविरों की रूपरेखा और राष्ट्रीय जंबूरी में भागीदारी पर हुई चर्चा
नवलगढ़। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नवलगढ़ की कार्यकारिणी की वार्षिक बैठक शुक्रवार को स्थानीय संघ कार्यालय पर आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के संरक्षक कैलाश चोटिया ने की। बैठक ईश वंदना से प्रारंभ हुई। जिसमें संगठन पुनर्गठन किया गया। वार्षिक अधिवेशन चार सितंबर को पोदार कॉलेज के सभा भवन में करने पर सहमति हुई मेला सेवा शिविर लोहार्गल व रामदेव जी मेले पर चर्चा हुई। सितंबर के प्रथम सप्ताह में द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर स्थानीय संघ कार्यालय नवलगढ़ पर आयोजित करने पर सर्वसम्मति हुई। राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ के लिए टीम में भेजने पर चर्चा हुई। बैठक में स्थानीय संघ कार्यालय के सामान की सुरक्षा करने के लिए सचिव को कहा गया। बैठक में जिला प्रधान गंगाधर सिंह सुंडा, रेलवे स्काउट ट्रेनर ओमप्रकाश आर्य, लीडर ट्रेनर रामावतार सबलानिया, सचिव अर्जुन सिंह सांखनिया, सह सचिव महेश मार्शल, कोषाध्यक्ष दशरथलाल सैनी, ऑडिटर मोजीराम बजाड़, उप प्रधान पंकज शाह, रामावतार बील, ओमप्रकाश सैन, वयस्क संसाधन कमिश्नर प्रहलाद राय जांगिड़, संस्कृत विभाग के कमिश्नर डॉ. वेदप्रकाश सैनी, मोहनसिंह दूत, पंकज बील भी उपस्थित रहे। राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ।