झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राष्ट्रीय सैनी सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. श्रवण कुमार सैनी ने जिला किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्रीराम सैनी को सौंपी। जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ ही किसानों की समस्याओं को जिला प्रशासन के सामने मजबूती के साथ रखने के निर्देश दिए। जल्द ही जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी बनाने का सुझाव दिया। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष श्रीराम सैनी ने बताया कि जिम्मेदारी बड़ी है। इसे सहजता से निभाते हुए किसानों की समस्याओं पर काम करेंगे। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष को समाज बंधुओं ने बधाई के साथ शुभकामनाएं दी।