झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भगवान शिव के पवित्र माह सावण मास में झुंझुनूं जिले के इस्लामपुर कस्बे के वार्ड नंबर चार सांखला कॉलोनी में स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर एवं मातृ पितृ देवो भव शिवालय में स्थित नीरेश्वर महादेव का गुरुवार विद्वान आचार्यगणों के सानिध्य में रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आचार्य शैलेश शास्त्री एवं पंडित रविकांत शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूरे विधि विधान से पूजन उपरांत रुद्राभिषेक कार्यक्रम को संपन्न करवाया। वहीं रुद्राभिषेक के उपरांत शिव परिवार का शृंगार, आरती करके प्रसाद वितरण किया गया।