झुंझुनूं शाखा के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खुशी प्रकट करते हुए जताया आभार
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
राजस्थान सरकार ने गठित किया संयुक्त कार्य समूह, लघु उद्योग भारती के चार सदस्य मनोनीत करने पर लघु उद्योग भारती ने इस मंच को एमएसएमई क्षेत्र की समस्याओं के निस्तारण और नीति निर्माण में सक्रिय योगदान देने के अवसर के रूप में स्वागत किया है। संगठन का कहना है कि यह पहल राजस्थान के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। लघु उद्योग भारती ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए अपने केंद्रीय नेतृत्व, राजस्थान सरकार और उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के प्रति आभार व्यक्त किया है। घनश्याम ओझा राष्ट्रीय अध्यक्ष लघु उद्योग भारती ने विश्वास जताया कि यह कार्य समूह राज्य के उद्योगों, विशेष रूप से एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक सशक्त और समावेशी नीति ढांचा तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग (ग्रुप-2) ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास और उनकी चुनौतियों के समाधान के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए संयुक्त कार्य समूह का गठन किया है। पांच अगस्त 2025 को जारी आदेश के तहत गठित इस कार्य समूह में प्रमुख सरकारी विभागों और औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है। इस कार्य समूह में लघु उद्योग भारती के चार सदस्यों को मनोनीत किया गया है। जो संगठन के लिए गौरव का विषय है। लघु उद्योग भारती शाखा झुंझुनूं के अध्यक्ष रोहिताश्व बंसल एवं सचिव सुरेंद्र केडिया सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्यों ने खुशी प्रकट करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया है। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि लघु उद्योग भारती के अतिरिक्त अध्यक्ष कार्यकारी निदेशक रीको, सदस्य अपर आयुक्त, बीआईपी, सदस्य कार्यकारी निदेशक, राजस्थान वित्त निगम, सदस्य सचिव खादी एवं ग्राम उद्योग बोर्ड, सदस्य महाप्रबंधक, राजसिको एवं सदस्य सचिव संयुक्त आयुक्त इंडस्ट्रीज को लिया गया है।