संतों की तपोभूमि पर आने पर आनंद की प्राप्ति होती है- पूर्व मंत्री रिणवां

0
77

भोला बाबा पुष्कर नाथ महाराज की बगीची में हुआ 51 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन, वैदिक मंत्रों के साथ भक्तिमय हुआ वातावरण, पूर्व मंत्री राजकुमार और संतों ने श्रद्धालुओं को किया संबोधित

राजलदेसर । मदन दाधीच
श्री राजलदेसर गौशाला के पास स्थित भोला बाबा पुष्कर नाथ महाराज की बगीची में इस वर्ष 51 जोड़ो के द्वारा सामुहिक रुद्राभिषेक का आयोजन आचार्य पंडित गंगाधर शास्त्री, किशन शर्मा,व हेमंत शर्मा के सानिध्य में आयोजित किया गया । जिसमें भगवान शंकर को विशेष तरह की प्रतिमा पर शानदार श्रृंगार किया गया साथ ही विद्वान पंडितों के सानिध्य में वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया । जिसमें कार्यक्रम में संत सुरजीत नाथ महाराज , सीता नाथ महाराज , जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री राजकुमार जिन्होंने कहा संतों की पवित्र भूमि पर आने से आनंद की प्राप्ति होती हैव। ये वह भूमि है जिस पर अनेकों संतों ने तपस्या की है ये तपोभूमि है यहां पर जो भी मनोकामना लेकर आता है उनकी मनोकामना सिद्ध होती है । उन्होंने श्रावण मास के दौरान भगवान शंकर के अभिषेक के बारे में विस्तार से श्रद्धालुओं को जानकारी दी साथ ही अधिक से अधिक इस श्रावण मास के महीने में धर्म-कर्म करने की भी बात कही । कार्यक्रम के तहत संत सुरजीत नाथ महाराज ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का पुजारी रामचंद्र शर्मा ने माला दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया इस अवसर पर जयचंदलाल , शिवलाल मारू, बाबूलाल तिवाड़ी लिखमादेसर, कमलनाथ, नंदीनाथ, भगवान दास स्वामी, परसनेऊ मण्डल अध्यक्ष छोटू सिंह राजपुरोहित, शंकर खडोलिया, उमाशंकर दाधीच, भवानी सैनी, कालूराम तंवर, शंकरलाल जाट, बलदेव शर्मा, पवन शर्मा, भुवनेश्वर शर्मा ,नवरत्न माली, अशोक स्वामी ,और अर्जुन, प्रेम शर्मा , देवेंद्र ,वासुदेव सैनी, विष्णु माली, हनुमानमल कांकरीवाल , कैलाश पारीक, मनोज प्रजापत, नंदलाल महावर , कालूराम जाट सहित अनेकों श्रद्धालु उपस्थित रहे । कार्यक्रम समापन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद की भी व्यवस्था की गई ।

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

शिक्षकों का ज़बरदस्त प्रदर्शन | स्थानांतरण और पदोन्नति की मांग | को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा | Churu News

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here