राजकीय मातृ शिशु अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह के समापन पर गरिमामय कार्यक्रम
चूरू।राजकीय मातृ शिशु अस्पताल के मदर मिल्क बैंक में गुरुवार को विश्व स्तनपान सप्ताह का समापन गरिमामय कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। सप्ताहभर चले आयोजनों के अंतर्गत माताओं को स्तनपान व दूध दान के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं। रंगोली, पोस्टर, क्विज और वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेडिकल स्टूडेंट, यशोदा व नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित किया गया। समारोह में विशेष रूप से एक ऐसी महिला को सम्मानित किया गया, जिन्होंने मातृत्व की मिसाल कायम करते हुए 45 दिनों में 85 बार अपना मातृ दूध दान कर करीब 13.5 लीटर मातृ दूध नवजात शिशुओं के लिए मदर मिल्क बैंक में उपलब्ध करवाया। इस महिला की प्रीमैच्योर डिलीवरी हुई थी, लेकिन उन्होंने अपने शिशु को स्तनपान कराने के साथ-साथ दूसरों के नवजातों के लिए भी नियमित रूप से दूध दान किया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा कि ऐसी माताएं समाज में प्रेरणा का स्रोत हैं और उन्हें सच्चे अर्थों में मातृशक्ति कहा जा सकता है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिमन्यु तिवाड़ी ने बताया कि 1 से 7 अगस्त तक मनाए गए सप्ताह में जनजागरूकता सेमिनार भी आयोजित किए गए।कार्यक्रम में डॉ. इकराम हुसैन, डॉ. संदीप कुलहरी, डॉ. नूतन वर्मा, यशोदा बहन, वेदप्रकाश खींची सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।