झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
जीवन संजीवनी अभियान के अंतर्गत झुंझुनूं जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग के नेतृत्व में बेहतर कार्य करने पर झुंझुनूं जिला प्रदेश स्तर पर सम्मानित हुआ है। इस उपलब्धि पर झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर को चिकित्सा शिक्षा सचिव आईएएस अंबरिश कुमार द्वारा सम्मानित किए जाने पर गुरुवार को गुर्जर अधिकारी कर्मचारी कल्याण परिषद झुंझुनूं की ओर से सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया तथा जिले को गौरवान्वित करने पर बधाई दी गई। इस दौरान सुभाष जाखोड़ा, लक्ष्मणराम, डॉ. रामकुमार सिराधना, नितिन धाभाई, बनवारीलाल गुर्जर, भवानी सिंह, भानूप्रकाश गुर्जर, महेंद्र नून, धर्मवीर एवं नाहरसिंह गुर्जर इत्यादि मौजूद रहे।