गुढ़ागौड़जी।स्मार्ट मीटर के विरोध में गुरुवार को मैरिज गार्डन में जनप्रतिनिधियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं की आक्रोश सभा हुई। आक्रोश सभा के आयोजक जेपी महला ने बताया कि गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के सभी गांवों में सभा कर 20 अगस्त को जिला बंद आह्वान पर गुढ़ा कस्बा बंद रखा जाएगा। सभी व्यापारियों से समर्थन मांगा जाएगा। कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष भोड़की पूर्व सरपंच गणेश गुप्ता ने स्मार्ट मीटर हटाओ संघर्ष समिति का समर्थन देते हुए कहा कि संपूर्ण बाजार बंद रखने का आश्वासन दिया। मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य पंकज धनखड़ ने कहा की स्मार्ट मीटर के बहाने सरकार घरों तक कंपनियों की घुसपैठ कराना चाहती है। जिसका लोगों में भारी आक्रोश है। आर्थिक नुकसान भी होगा। आने वाले समय में स्मार्ट मीटर के बुरे परिणाम लोगों के सामने आएंगे। इसका मुकाबला करने के लिए लोगों को संगठित होकर विरोध करना चाहिए। मीटिंग में पंचायत समिति सदस्य उम्मेद सिंह धनखड़ ने कहा कि स्मार्ट मीटर से सात से 10 गुना तक बिजली के बिल आएंगे। आम बिजली उपभोक्ता का जीना मुश्किल हो जाएगा। पहले से लोगों के आर्थिक हालत खराब है। ऐसी स्थिति में मीटर लगाना सरकार का बहुत बड़ा गलत कदम है। किसान नेता मूलचंद खरीटा ने कहा सभी पार्टियों से ऊपर उठकर लोगों को इस लड़ाई में एक साथ कूदना चाहिए एक बार मीटर लग गए तो कंपनियों की लूट शुरू हो जाएगी। आरएलपी जिलाध्यक्ष राजेंद्र फौजी, जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, समाजसेवी नरेंद्र गढ़वाल, विकास गिल आरएलपी युधिष्ठिर स्वामी, सुशील डांगी श्योपुरा, जयसिंह गुर्जर, अंकेश पोसाना, सुनिल नूनियां, नाहरसिंह महला, घासी पूनियां, राकेश बांगड़वा, पूर्व सरपंच रोहिताश्व मेघवाल, पूर्व सरपंच दारासिंह, पूर्व सरपंच ओमप्रकाश महला, ओमप्रकाश महला सीथल, राजीव गौरा, पंसस राकेश कस्वां, युवा नेता सुनिल खेदड़, धन्नाराम सैन, विक्रम रेप्सवाल, सुरेंद्र महला, धर्मपाल गुर्जर, सचिन महला सहित अनेक जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। इस दौरान कई लोग मौजूद थे।