MD भाटी पब्लिक स्कूल में महिला वर्ग की प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्राओं ने लिया भाग, पहले मैच में नेछवा रही विजयी
सादुलपुर ।शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित महिला वर्ग में 14, 17 व 19 वर्षीय राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ सादुलपुर के MD भाटी पब्लिक स्कूल में समारोह पूर्वक हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ. कौशल पुनिया एवं दीपचंद साहू ने किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।प्रतियोगिता अगले कुछ दिनों तक चलेगी, जिसमें विजयी टीमें राज्य स्तर पर अपनी पहचान बनाएंगी। कार्यक्रम के आयोजक रणवीर सिंह भाटी ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों से 300 से अधिक छात्राएं भाग ले रही हैं। पहला मुकाबला जयपुर की रेयान एजुकेशन और सनराइज नेछवा के बीच खेला गया, जिसमें नेछवा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर की टीम को परास्त किया।मुख्य अतिथि डॉ. कौशल पुनिया ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि “खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार और जीत खेल का हिस्सा होतेहैं। हारने के बाद भी खिलाड़ी को कभी निराश नहीं होना चाहिए बल्कि और अधिक मेहनत करनी चाहिए।”कार्यक्रम में राजेन्द्र सिंह शेखावत, मोहमद याकूब खान, राजेश पचार, महिला कोच प्रीति,एडवोकेट हरदीप सुंदरियांसहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।