सभा में सर्वसम्मति से हुआ चयन, अनिल सोगण ने संगठन को मजबूत करने और समाज सेवा की प्रतिबद्धता जताई
खिरोड़। बसावा गांव के मुख्य मंदिर में नवयुवक मंडल बसावा की सभा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से नई कार्यकारणी का गठन किया गया। जिसमे अनिल सोगण को अध्यक्ष चुना गया। यह सभा मूलचंद नायक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें महंत संजय शर्मा, नंदलाल शर्मा, नवरंग यादव, बजरंग जांगिड़, योगेश सैन, पाबूदन सिंह शेखावत, हजारी कुमावत, आनंदसिंह, विमल जांगिड़, प्रमोद दूत, अमित सिंह, संदीपसिंह, सुभाष सोनी, महेश दूत, सुरेंद्र नेहरा, शुभकरण सुंडा, मुकेश यादव, अनिल दूत, जयप्रकाश सोनी, मामराज सोगण, प्रवीण नरड़ियां, इंद्राज सोगण, अंकित पारीक, आतिश जांगिड़, अंकित योगी, मनोज जांगिड़, नरेश नरड़िया, विक्रम यादव, रणवीर सिंह आदि सदस्य मौजूद रहे। सभी ने नव नियुक्त अध्यक्ष अनिल सोगण को शुभकामनाएं दी। अनिल सोगण ने कहा कि वे नवयुवक मंडल को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ साथ सर्वसमाज में प्रति प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वे नवयुवक मंडल विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे।