अल्पसंख्यक विभाग द्वारा ‘संगठन सृजन अभियान’ के अंतर्गत जिला प्रभारियों की नियुक्ति

0
19

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के दिशा-निर्देशानुसार, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार द्वारा “संगठन सृजन अभियान” के अंतर्गत 16 जिलों में प्रभारियों एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों के लिए अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्षों की नियुक्ति होनी है। जिसके मद्देनजर यह नियुक्तियां बेहद महत्वपूर्ण है। यह नियुक्तियां संगठन को जमीनी स्तर पर सशक्त एवं सक्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं। प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार ने सभी नवनियुक्त प्रभारी एवं सह-प्रभारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘संगठन सृजन अभियान’ के अंतर्गत जमीनी स्तर के समर्पित कार्यकर्ताओं का चयन कर संगठन को और अधिक सशक्त व मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। बारां जिले में शहाबुदीन जेड प्रभारी व मोहम्मद जुबेर सह प्रभारी, डीग में सरदार सतपाल सिंह प्रभारी व सह प्रभारी युनूस खान तिजारा, अलवर जिले के सलामुद्दीन प्रभारी व अज्जू खान सह प्रभारी, भरतपुर जिले के सैफ लोदी प्रभारी व अजमत काठात सह प्रभारी, चित्तौड़गढ़ जिले के फारूक मोहम्मद मंसूरी एडवोकेट प्रभारी व नजमा राइन सह प्रभारी, ब्यावर जिले के इमरान खान छोटी बेरी प्रभारी व नदीम खान पठान सह प्रभारी, खैरथल—तिजारा जिले में एम. जुबेर खान प्रभारी व अब्दुल मुगनी खान सह प्रभारी, डीडवाना—कुचामन जिले में नज्जू खान प्रभारी व निजामुद्दीन शेख सह प्रभारी, फलौदी जिले में नवाज अली दर्ष प्रभारी व मोहम्मद खान सह प्रभारी, दौसा जिले में रानी लुबना प्रभारी व सैन डेविडसन सह प्रभारी, बूंदी जिले में अफसरा अंसारी प्रभारी, टोंक जिले में अब्दुल हमीद खान खोखर प्रभारी व लईक अहमद सह प्रभारी, झालावाड़ जिले में मोहम्मद अहसान मेव प्रभारी व अली हुसैन टीपू सह प्रभारी तथा जयपुर ग्रामीण जिले में डॉ. जोन रोबिनसन प्रभारी व सिराज अहमद खान सह प्रभारी, बालोतरा जिले में जफर खान मारवाड़ प्रभारी व युसूफ खान गटसा सह प्रभारी व उदयपुर जिले में हाजी मोहम्मद इकबाल काजी प्रभारी व सैयद अकरम अली सह प्रभारी बनाया गया है।

चूरू बना अंगदान अभियान में प्रदेश का हीरो | 6000+ रजिस्ट्रेशन | Dr.Pukar | Organ Donation Awareness

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here