गोगामेड़ी प्रांगण में फूल एवं बिल के पौधे लगाए, चौमासे में पूरे झुंझुनूं जिले में वृक्षारोपण का संकल्प
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विप्र सेना पूरे राजस्थान में एक पेड़ मां के नाम की मुहिम में धार्मिक स्थलों पर सार्वजनिक स्थलों पर सड़क किनारे एवं पार्कों में हरी भरी हरियाली के निमित्त विप्र सेना संपूर्ण बरसात के इस मौसम में ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर प्रकृति को एक अनूठा तोहफा देने के निमित लगा हुआ है। इसी कड़ी में मडांवा रोड स्थित आबूसर ग्राम में गोगामेड़ी प्रांगण में फूल एवं बिल के पेड़ लगाकर इस संकल्प को आगे बढ़ने का कार्य किया। कार्यक्रम के मुखिया विप्र सेना के जिलाध्यक्ष गुलझारीलाल शर्मा व प्रदेश उपाध्यक्ष महेश बसावतिया ने इसी कड़ी में बताया कि हम इसी चौमासा मास में जितना हो सके संपूर्ण जिला झुंझुनू में पौधारोपण करेंगे। पौधारोपण करना समस्त मानव जाति का परम धर्म एवं आने वाली पीढियां के लिए एक सुंदर सपना होगा। गोगामेड़ी के महंत भगतजी जयदेव सिंह ने इस कार्यक्रम में पेड़ लगाने पर वृक्षारोपण करना एक महान कार्य एवं समाज के प्रति निष्ठा का कार्य बताया। समस्त समाज के कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसी कड़ी में झुंझुनूं से रामचंद्र पाटोदा, विनोद पुजारी, बालमुकुंद शर्मा, नूआं के नवग्रह मंदिर के महंत भंवरलाल, बनवारीलाल एवं मेडी के भक्तों ने पूर्ण सहयोग कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।