जयपुर में माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर किया स्वागत, झुंझुनूं आगमन का न्यौता भी दिया
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
भारतीय जनता पार्टी झुंझुनूं के भाजपा नेता और पदाधिकारियों ने भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाए जाने पर जयपुर आवास पर जाकर माला पहनाकर मिठाई खिलाई। इस अवसर पर पूर्व सांसद भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, विधायक राजेंद्र भांबू, खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां, जिला महामंत्री एडवोकेट सरजीत चौधरी, सेवाराम गुप्ता, दिनेश धाबाई, प्रमोद जानूं, विकास शर्मा लोटिया उपस्थित होकर बधाई और शुभकामनाएं दी तथा अरुण चतुर्वेदी को झुंझुनूं आगमन का न्यौता दिया।