बरसाती जलभराव से परेशान चक 2 के एन जे के वासियों ने उठाई बंद बोर बैल चालू करवाने की मांग

0
49

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा
जिले के नगर परिषद क्षेत्र में सम्मिलित हो चुके चक 2 के एन जे गांव के निवासी इन दिनों भारी बरसात के कारण जलभराव की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। गांव के मुख्य जोहड़ पायतन में पहले से स्थापित दो बोर बैल अधिक वर्षा के कारण बंद हो चुके हैं, जिससे न सिर्फ गांव की सभी नालियां अवरुद्ध हो गई हैं, बल्कि घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।इस गंभीर स्थिति को देखते हुए स्थानीय युवा नेता रणवीर सिहाग के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं प्रशासक नगर परिषद हनुमानगढ़ को ज्ञापन सौंपते हुए बंद पड़े बोर बैल को शीघ्र चालू करवाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि जोहड़ में गांव की सभी नालियों का पानी एकत्र होता है, लेकिन बोर बैल बंद होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। परिणामस्वरूप गलियों व घरों के आसपास जलभराव हो गया है।इस जलभराव के कारण बच्चों की स्कूल वैन घरों तक नहीं पहुंच पा रही है, जिससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों ने यह भी मांग की कि नगर परिषद द्वारा इस क्षेत्र में नियमित रूप से सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ताकि बंद नालियों की सफाई कर समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।रणवीर सिहाग ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नगर परिषद में शामिल हो जाने के बावजूद बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी हो रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि बंद बोर बैलों को जल्द चालू करवाकर जल निकासी सुनिश्चित की जाए ताकि लोगों को राहत मिल सके। अगर समय रहते समाधान नहीं हुआ, तो आंदोलन का रास्ता अपनाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर रणवीर सिहाग, मंगतू राम पूनिया, बनवारी लाल, राधेश्याम सोनी, शीशपाल वर्मा, रमेश कुमार सतनाम सिंह, सुरेंद्र कुमार, उतम सिंह नेहरा मौजूद थे।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here