झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर निकाली गई भर्ती में झुंझुनूं के दो असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ है। विश्वविद्यालय के अधीन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ योग एंड नैचुरोपैथी जोधपुर में एसोसिएट प्रोफेसर (यूटीबी) के पद पर झुंझुनूं के बड़ागांव निवासी डॉ. रवि गुर्जर और लुट्टू निवासी डॉ. संजीव कुमार का चयन हुआ। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. चन्द्रभान सिंह के सक्षम दोनों ने एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया हैं। इसके बाद प्राचार्य डॉ. चंद्रभान सिंह ने दोनों नवनियुक्त एसोसिएट प्रोफेसर को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इधर परिजनों व अन्य मित्र गणों ने भी बधाई प्रेषित की।