श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की रामकथा का 1121 कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ

0
49

स्काउट गाइड मैदान में आज दोपहर तीन बजे से शुरू होगी रामकथा, शोभायात्रा में लुधियाना और जयपुर के बैंड का रहा विशेष आकर्षण

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
श्री श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 31 जुलाई से स्काउट गाइड मैदान में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत राणी सती रोड स्थित श्याम मंदिर से बुधवार को 1121 कलश के साथ महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। लुधियाना का बैगपाइपर व जयपुर के बैंड के साथ रवाना हुई कलश यात्रा राणीसती रोड, चूणा चौक, छावनी बाजार, गांधी चौक, शाहों का कुआं, कारुंडिया रोड होते हुए स्काउट गाइड मैदान पहुंची। शोभायात्रा में दोनों बैंड की प्रस्तुतियां, बजरंग बली, श्याम बाबा, राम दरबार व राणीसती दादी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस दौरान भजन गायक सज्जन दाधीच व मनीष भाटी ने बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दी। शहर वासियों ने शोभायात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। ट्रस्टी विनोद सिंघानिया ने बताया कि गुरुवार को स्काउट गाइड मैदान में दोपहर तीन बजे से छह बजे तक नौ दिवसीय रामकथा शुरू होगी। कथा का वाचन श्री विजय कौशल महाराज करेंगे। कथा के दौरान रामकथा से संबंधित प्रसंग पर झांकियां सजाई जाएगी। इधर, श्याम मंदिर में रोजाना बाबा श्याम का अभिषेक एवं उसके बाद हवन व भजन संध्या होगी। सिंघानिया ने बताया कि कथा के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों से आने व जाने के लिए वाहन सुविधा निशुल्क रहेगी। इस दौरान मुख्य यजमान गोपीचंद गाडिया, राजकुमार सिंघानिया, बजरंग शेखावत, नवल खंडेलिया, विधायक राजेंद्र भांबू, पवन मोदी, संजय नांगलिया, नवीन केजड़ीवाल, गणेश हलवाई, नवीन मोदी, दिनेश अग्रवाल, लक्ष्मीकांत जांगिड़, राजेश गुप्ता, संजय शर्मा, पुरुषोत्तम जांगिड़, रितेश सिंघानिया, राजकुमार मोरवाल, गुड्डू गाडिया, पवन गाडिया, हरिश तुलस्यान, योगेश खंडेलिया, महामंडलेश्वर अर्जुनदास महाराज, अजीत राणासरिया, सुनिल पंसारी, प्रवीण ढेढिया, दीपक अग्रवाल, आयुष मोदी, युग टीबड़ा, रविकांत टीबड़ा, आशीष जालान, सुशील गोयनका, सुशील रिंगसिया, शिवचरण पुरोहित, श्रवण रिंगसिया, रवि गुप्ता व विपुल छक्कड़ मौजूद थे।

चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here