निचले इलाकों में भरा बरसाती पानी, आमजन हुये परेशान, चूरू में 3 इंच से ज्यादा बारिश
चूरू। जिला मुख्यालय पर गुरूवार तड़के तीन बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश दोपहर करीब डेढ़ बजे तक जारी रही। शहर में लगभग 11 घंटे में तीन इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 86.02 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। भारी बारिश के बाद शहर के निचले इलाकों में पानी जमा हो गया। कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया। इससे लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया।
चूरू में जिला प्रशासन की ओर से बारिश को लेकर आवश्यक सावधानियां बरतने की बात कही गई है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में गुरुवार को भारी बारिश की संभावना है। वहीं बारिश के बाद शहर के जौहरी सागर क्षेत्र, चांदनी चौक, लोहिया कॉलेज के सामने, रेल्वे स्टेशन, नेचर पार्क के सामने, रेस्ट हाउस के पास, भरतिया अस्पताल के सामने, नया बस स्टैण्ड़, सुभाष चौक क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर निकासी के अभाव में पानी जमा हो गया। इससे आमजन और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बारिश में ये बरतें सावधानियां-
जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें। किसी भी स्थिति में जर्जर या क्षतिग्रस्त भवनों की ओट न लें। सड़कों आदि पर पानी भराव के कारण दुर्घटनाओं की स्थिति को देखते हुए यात्राओं को सीमित करें। किसी प्रकार की आपात स्थिति में अपने नजदीकी कंट्रोल रूम या जिला स्तर के कंट्रोल रूम (01562-251322) अथवा टोल फ्री नंबर 1077 पर सूचित करें।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025