झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
लॉयंस क्लब झुंझुनूं के तत्वावधान में बुधवार को आदर्श बाल निकेतन सीनियर सैकंडरी स्कूल रानी सती रोड चूणा चौक में सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम एवं उसके विद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यातायात जागरूकता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संयोजक एमजेएफ लॉयन मनोज सिंह टीकेएन थे एवं पौधारोपण कार्यक्रम के प्रायोजक एवं संयोजक लॉयन पीएल हलवाई थे। यातायात जागरूकता प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में लॉयन शिवकुमार जांगिड़ द्वारा उपस्थित बच्चों से ज्ञानवर्धक प्रश्न पूछे गए। जिनका सही उत्तर देने वाले सभी विद्यार्थियों को उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्कूल परिसर में स्थापित सरस्वती प्रतिमा पर लॉयन सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की एवं स्कूल सचिव परमेश्वर हलवाई द्वारा क्लब पदाधिकारी एवं सदस्यों का माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया। क्लब पीआरओ लॉयन अशोक सोनी ने बताया कि इस अवसर पर क्लब लॉयन अध्यक्ष डॉ. देवेंद्रसिंह शेखावत, सचिव गोपालकृष्ण गुप्ता, कोषाध्यक्ष भागीरथप्रसाद जांगिड़, अध्यक्षीय सलाहकार परमेश्वर हलवाई, प्रांतीय सलाहकार एमजेएफ लॉयन नरेंद्र व्यास, द्वितीय उपाध्यक्ष शिवकुमार जांगिड़, तृतीय उपाध्यक्ष लॉयन डॉ. डीएन तुलस्यान, एमजेएफ लॉयन रघुनाथप्रसाद पोद्दार, एमजेएफ लॉयन उमर कुरैशी, शकुंतला पुरोहित, एमजेएफ लॉयन मनोजसिंह टीकेएन, महिपाल सिंह, किशनलाल जांगिड़, स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. अजय शर्मा, अनिता महमिया, पीटीआई अनिल गौड़ सहित अन्यजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025