झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ राजस्थान (उच्च शिक्षा) की स्थानीय इकाई सेठ नेतराम मघराज टीबड़ेवाला राजकीय महिला महाविद्यालय में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं महर्षि वेदव्यास जी को माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झुंझुनूं विभाग के प्रचारक मुकेश थे। अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य रामकुमारसिंह ने की। मंचस्थ अतिथियों एवं सभी शिक्षकों का छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्य वक्ता मुकेश ने पुरातन भारतीय ज्ञान परंपरा एवं गुरु-शिष्य संबंधों पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न रोचक दृष्टांतों के माध्यम शिक्षकों एवं छात्राओं के समक्ष अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि हम सब को अपने गुरु रूपी माता-पिता, शिक्षकों और बड़े-बुजूर्गों की शिक्षा का अनुकरण कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सचिव डॉ. विकास भड़िया ने संगठन द्वारा वर्षभर में होने वाले सभी कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया और प्राचीन भारतीय ज्ञान परंपरा को आधुनिक अनुसंधान नवाचारों से जोड़कर उनके माध्यम से किए जा रहे प्रयासों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि गुरु वंदन कार्यक्रम कोई नवाचार नहीं है। अपितु प्राचीन काल से चली आ रही सनातन परंपरा का ही एक हिस्सा है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. रामकुमार सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी छात्राओं से शिक्षा में उच्च प्रतिमान स्थापित करते हुए आधुनिक शिक्षा के साथ पुरातन ज्ञान परंपरा को अपनाने पर बल दिया। इकाई सचिव राजवीर सिलायच द्वारा कार्यक्रम का संचालन व सभी आगंतुकों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉ. शुभकरण कुमावत जिला प्रचार प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच झुंझुनूं, डॉ. धर्मवीर जानूं, किशोर कुमार, डॉ. अभिलाषा आबूसरिया, डॉ. रघुराज सिंगोदिया, डॉ. नाथूलाल, रोहिताश कुमार, डॉ. पूनमचंद चावला, डॉ. पंकज पारीक, जगदीश कुमार, सुनिता बाबल, सुनिता थालौर, कल्पना सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025