झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने लोकसभा में शून्य काल के दौरान ट्रेन संख्या 14701/14702 के रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं होने का मामला लोकसभा में उठाया। सांसद बृजेंद्र सिंह ओला ने कहा कि झुंझुनूं लोकसभा केवल सैनिकों के रूप में ही नहीं जाना जाता हैं। बल्कि ये शिक्षा नगरी के रूप में भी विख्यात हैं। यहां से हजारों युवा देशभर में भारतीय सेना में सेवारत हैं तथा बड़ी संख्या में छात्र विभिन्न शहरों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके अलावा, रामगढ़ शेखावाटी क्षेत्र धार्मिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। स्टेशन के निकट ही प्रसिद्ध सालासर बालाजी धाम सहित अन्य धार्मिक स्थल स्थित हैं। सांसद ने कहा कि श्रीगंगानगर से मुंबई (बांद्रा टर्मिनल) के बीच चलने वाली अरावली एक्सप्रेस वर्तमान में रामगढ़ शेखावाटी पर नहीं रुकती, जिससे यहां के सैनिकों, श्रद्धालुओं, विद्यार्थियों और स्थानीय आम नागरिकों को भारी असुविधा हो रही है। सांसद ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि जनहित और क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ट्रेन संख्या 14701 और 14702 का ठहराव रामगढ़ शेखावाटी स्टेशन पर अतिशीघ्र सुनिश्चित किया जाए। जिससे स्थानीय लोगों के साथ सैनिकों, व्यापारियों और विद्यार्थियों को इस ट्रेन का फायदा मिल सके।
चूरू भाजपा की नई जिला कार्यकारिणी घोषित | पराक्रम राठौड़ बने जिला महामंत्री | BJP Churu News Update
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025