चंचल नाथ टीले पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन श्रद्धा व भक्ति भाव से हुआ संपन्न

0
15

टिले से प्लास्टिक मुक्त का दिया संदेश हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में लिया प्रसाद

झुंझुनूं। अजीत जांगिड़

झुंझुनू स्थानीय चंचल नाथ टीले के पूर्व पीठाधीश्वर चिमन नाथ महाराज जी की 39 वी पुण्यतिथि पर दो दिवसीय धार्मिक आयोजन टीले के पीठाधीश्वर ओमनाथ महाराज के सानिध्य में श्रद्धा भक्ति भाव से भंडारे के साथ संपन्न हुआ।टीले के संत विचारनाथ महाराज ने बताया कि सुबह 9 बजे समाधि स्थल पर पूजा अर्चना के बाद साधु संतों का भंडारा व सम्मान – विदाई के पश्चात सुबह 10:00 से रात 10:00 बजे तक आमजन के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया ।भंडारा प्रसाद में टीले से पर्यावरण को संरक्षण देते हुए प्लास्टिक मुक्त का संदेश दिया गया । हजारों की संख्या में साधु संत सहित सभी श्रद्धालुओं को स्टील की थाली व स्टील के गिलासों में ही प्रसादी परोसीं गई । इस अवसर पर समाधि स्थल को रंग-बिरंगी लाइटों व प्राकृतिक फूलों से सजाया गया । हर वर्ष की भांति जयपुर,चूरू, सीकर, फतेहपुर सहित हरियाणा से बड़ी संख्या में साधु संत सहित श्रद्धालु पहुंचें । इस अवसर पर अखिल योगी महासभा के महामंत्री नवा धाम हरियाणा के चेताई नाथ महाराज , टाई धाम के महंत सोमनाथ, फदनपुरा के विजयनाथ, बुटीया धाम के निरंजन नाथ, भाकरवासी से महावीर नाथ, करौली से मनीष नाथ, सोनासर से अभय नाथ, मोहन नाथ,राजनाथ, मेघनाथ महाराज , बड़ी संख्या में साधु संतों सहित उमाशंकर महमिया, दीपक मोदी, सुशील बाक्याण, विनोद पुरोहित, राकेश व्यास, केसर सैनी,रामू सिंगोदिया, भंडारी विमल सैनी, भानी सैनी,राजकुमार बेरवाल, नारायण किरोड़ीवाल चूरू, ताराचंद सैनी, फूलाराम सैनी, प्रवीण सैनी, आदि व्यवस्थाओं में उपस्थित थें

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here