झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
स्थानीय चूणा चौक स्थित पार्क में चूणा चौक विकास समिति के तत्वावधान में भाजपा के पौधारोपण अभियान के मंडल संयोजक रवि गुप्ता बिरमीवाला के संयोजन में हरियाली तीज के पर्व पर पौधारोपण किया गया। चूणा चौक विकास समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित ने बताया कि पार्क में प्रातःकाल योग करने वाली मातृ शक्ति और विकास समिति के सदस्यों ने मंडल संयोजक रवि गुप्ता बिरमीवाला के नेतृत्व में गुडल, चमेली, चांदनी, गुलाब, पारिजात, मोगरा, अशोक, जामुन के 20 पौधे लगाए। इस अवसर पर मंडल संयोजक रवि गुप्ता बिरमीवाला, समिति अध्यक्ष शिवचरण पुरोहित, दिवाकर शर्मा, मूलसिंह किशनवात, श्यामसुंदर तुलस्यान, नरेश पुरोहित, विपिन छक्कड़, रवि जोशी, नीरज गोयल, रवि पंसारी, रामगोपाल शर्मा, राजू सोनी, मंजू टीबड़ा, रिंकू अग्रवाल, पिंकी तुलस्यान, मंजू,मोदी, मीना सैनी, प्रेम स्वामी, किशोर जांगिड़ ने एक एक वृक्ष मां के नाम लगा कर उसकी देख भाल का संकल्प लिया।
चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा
स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट
जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025