झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी को ‘द अल्टीमेट एडू समिट 2025’ में मिला राष्ट्रीय शैक्षिक उत्कृष्टता का सम्मान

0
26

डॉ. दिलीप मोदी को ‘चेंजमेकर इन एजुकेशन ऑफ द ईयर’ एवं नीरजा मोदी को ‘प्रॉमिसिंग रेजिडेंशियल बोर्डिंग स्कूल अवार्ड’ से किया गया सम्मानित

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए झुंझुनूं एकेडमी विज्डम सिटी को हाल ही में आयोजित ‘द अल्टीमेट एडु समिट एंड अवार्ड सेरेमनी 2025’ में दो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह भव्य आयोजन 24 से 26 जुलाई तक आगरा के जेपी पैलेस होटल में संपन्न हुआ। जिसमें देशभर से अनेक ख्यातिप्राप्त शिक्षण संस्थानों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। यह द अल्टीमेट एडु समिट 2025 शैक्षिक नवाचारों, सर्वोत्तम प्रथाओं और भविष्य की शिक्षा पर विचार-विमर्श के लिए एक महत्वपूर्ण मंच था। डॉ. दिलीप मोदी ने शिक्षा के बदलते आयामों और प्रौद्योगिकी के एकीकरण पर अपने गहन दृष्टिकोण साझा किए। उनका उद्बोधन इस बात पर केंद्रित था कि कैसे शिक्षा प्रणाली को 21वीं सदी की आवश्यकताओं के अनुरूप ढाला जाए। ताकि छात्र न केवल एकेडमिक रूप से सफल हो। बल्कि जीवन के लिए आवश्यक कौशल और नैतिक मूल्यों से भी लैस हो। उन्होंने कहा कि ‘इंस्पायर द फिफ्थ 2025’ सिर्फ एक सम्मेलन नहीं यह सीखने के प्रति उत्साही लोगों, नवप्रवर्तकों और दूरदर्शियों के लिए एकजुट होने और ऐसे विचारों को प्रज्ज्वलित करने का एक अवसर था। जानकारी देते हुए स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा ने बताया की कार्यक्रम के दौरान झुंझुनूं एकेडमी के चेयरमैन डॉ. दिलीप मोदी को चेंजमेकर इन एजुकेशन ऑफ द ईयर जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचारी दृष्टिकोण, आधुनिक शिक्षण विधियों के समावेश और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उनके दूरदर्शी प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। डॉ. मोदी ने हमेशा पारंपरिक शिक्षा प्रणाली की सीमाओं से परे जाकर, छात्रों को वास्तविक दुनिया की चुनौतियों के लिए तैयार करने पर जोर दिया है। उनका मानना है कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि इसमें सकारात्मक सोच, रचनात्मकता, समस्या-समाधान कौशल और नैतिक मूल्यों का विकास भी शामिल होना चाहिए। उनके नेतृत्व में झुंझुनू एकेडमी ने नई शिक्षण तकनीकों, डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों और अनुभवात्मक अधिगम को सफलतापूर्वक अपनाया है, जिससे छात्रों को एक गतिशील और प्रेरणादायक शैक्षिक वातावरण मिल रहा है। इसी क्रम में झुंझुनू एकेडमी की प्रबंध निदेशक नीरजा मोदी को प्रॉमिसिंग रेजिडेंशियल बोर्डिंग स्कूल अवार्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान झुंझुनूं एकेडमी द्वारा आवासीय विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे उच्च स्तरीय शैक्षणिक माहौल, संरचित दिनचर्या, मानसिक-सामाजिक पोषण एवं सुरक्षित वातावरण की सराहना के रूप में दिया गया। नीरजा मोदी ने आवासीय जीवन को छात्रों के लिए घर से दूर एक आदर्श घर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने सुनिश्चित किया है कि छात्रों को न केवल उत्कृष्ट अकादमिक सहायता मिले। बल्कि उन्हें खेल, कला, संगीत और अन्य पाठ्येतर गतिविधियों में भी समान अवसर प्राप्त हों। उनके प्रयासों से छात्रों को एक ऐसा समुदाय मिलता है। जहां वे आत्मनिर्भरता, अनुशासन और सामाजिक कौशल सीखते हुए व्यक्तिगत रूप से विकसित हो सकते हैं। यह पुरस्कार हॉस्टल सुविधाओं, छात्र सुरक्षा प्रोटोकॉल और परामर्श सेवाओं में संस्थान की उत्कृष्टता को भी दर्शाता है।

पुरस्कार केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि संपूर्ण झुंझुनू एकेडमी परिवार के समर्पण का प्रमाण है— डॉ. मोदी

इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों को स्वीकार करते हुए डॉ. दिलीप मोदी और नीरजा मोदी ने मंच से गहरा आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा यह महत्वपूर्ण सम्मान हमारी असाधारण टीम के अटूट समर्पण और उन सभी माता-पिता के दृढ़ विश्वास के बिना संभव नहीं होता। जिन्होंने हमें अपने बच्चों के भविष्य की जिम्मेदारी सौंपी है। हमारी दृष्टि में उनका विश्वास और उनका निरंतर समर्थन हमारी सफलता का आधार है, और इसके लिए हम सदैव आभारी हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पुरस्कार केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है। बल्कि संपूर्ण झुंझुनू एकेडमी परिवार की सामूहिक मेहनत, मूल्यों और विद्यार्थियों की सफलता के प्रति समर्पण का प्रमाण है। यह उपलब्धि झुंझुनू एकेडमी की वर्षों की कड़ी मेहनत, नवाचार पूर्ण शैक्षणिक दृष्टिकोण और छात्र-केंद्रित नीतियों का परिणाम है। झुंझुनूं एकेडमी का उद्देश्य शिक्षा को सिर्फ एक किताबी प्रक्रिया नहीं, बल्कि एक समग्र जीवन निर्माण की यात्रा बनाना है। झुंझुनू एकेडमी विजडम सिटी की यह दोहरी उपलब्धि न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय है, बल्कि यह शेखावाटी एवं पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत करती है कि कैसे दूरदर्शी नेतृत्व और समर्पित टीम एक साथ मिलकर शैक्षणिक क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर सकते हैं। यह सम्मान झुंझुनूं एकेडमी के स्टाफ, शिक्षकों और कर्मचारियों के अथक परिश्रम और समर्पण का भी परिणाम है। जिन्होंने डॉ. दिलीप मोदी और नीरजा मोदी के विजन को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। झुंझुनूं एकेडमी छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने, उन्हें वैश्विक नागरिक बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के अपने मिशन पर अडिग है। इस राष्ट्रीय अवार्ड से संस्थान को अपनी यात्रा जारी रखने और शिक्षा के क्षेत्र में और भी अधिक मील के पत्थर हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी।

खुशी व्यक्त करते हुए दी बधाई

इस अवसर पर झुंझुनूं एकेडमी डायरेक्टर आकाश मोदी व गरिमा मोदी, छात्रावास निदेशक कुरड़ाराम धींवा, स्कूल प्राचार्य डॉ. रविशंकर शर्मा, उप प्राचार्या सरोज सिंह, एडमिशन डायरेक्टर श्यामसुंदर शर्मा, हैडमिस्ट्रेस उमा शर्मा, स्कूल प्रशासक कमलेश कुलहरि, शूरवीर डिफेंस एकेडमी मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत सिंह शेखावत, एकेडमिक हैड अमित शर्मा, एनडीए प्री फाउंडेशन हैड डीसी मीणा, सैनिक हैड रामस्वरूप झाझड़िया सहित समस्त स्टाफ सदस्यों ने खुशी व्यक्त की।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here