राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

0
179

मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित, एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन के सौजन्य से वितरित हुए अध्ययन सामग्री

चूरू। राजकीय सर्वहितकारिणी पुत्री पाठशाला, चूरू में आज एक गरिमामय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय की मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। व्याख्याता अभिलाषा भाटी की प्रेरणा से संपन्न हुए कार्यक्रम में एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन (गुडगांव व बैंगलोर) के मुरारी गोटेवाला, अशोक चौधरी, लवली चौधरी और सुनील भाउवाला के सौजन्य से कक्षा 1 से 8 तक की छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी और पेन वितरित किए गए।वरिष्ठ अध्यापिका तरूणा धेतरवाल द्वारा पिछले दो वर्षों में गणित विषय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 500, 200 व 100 रूपए के नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत में झालावाड़ के एक विद्यालय में हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक, छात्राएं व स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रिंसिपल महावीर प्रसाद एवं समस्त स्टाफ ने एमपावर एजुकेशन फाउंडेशन और सभी सहयोगियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन | जारी अनिश्चितकालीन अवकाश | सरकार से पुर्नगठन की मांग

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here