सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रेस वार्ता कर प्रदेश की भजनलाल सरकार के जनकल्याणकारी निर्णयों, नीतियों, कार्यकाल में सरकार की उपलब्धियों, बजट घोषणाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर जानकारी साझा की, विधायक हरलाल सहारण, प्रभारी सचिव रूक्मणि रियार, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
चूरू। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने शनिवार को जिला परिषद सभागार में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा 1.5 वर्ष के कार्यकाल में लिए गए जनकल्याणकारी निर्णयों, जनहितैषी कार्यों, नीतियों, उपलब्धियों तथा बजट घोषणाओं व फ्लैगशिप योजनाओं की क्रियान्विति को लेकर चर्चा की।प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि प्रदेश की भजनलाल सरकार संवेदना के साथ सेवा कर रही है। हमारी सरकार ने अपने 1.5 वर्ष के कार्यकाल में अपने जन हितैषी निर्णयों से अभूतपूर्व कार्य किए हैं। हमारी सरकार योजनाओं के क्रियान्विति व अपने नीति—निर्णयों से जनकल्याणकारी साबित हुई है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जन सेवा की भावना से काम कर रही है। महिलाओं, किसानों, युवाओं व गरीबों का कल्याण हमारी प्रतिबद्धता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जनता के अधिकारों के संरक्षण के लिए अत्यंत संवेदनशील हैं। हमारी सरकार जनकल्याण को ही शासन का मूल मानकर अपनी नीतियों, निर्णय से प्रदेश की जनता की सेवा कर रही है। मिशन हरियालो राजस्थान को लेकर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अभियान के माध्यम से एक पर्यावरणीय चेतना व जन आंदोलन का काम किया है। हरियाली, जल संरक्षण, स्वच्छ ऊर्जा और सतत विकास हमारी सरकार की प्रार्थनाओं में शीर्ष पर है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ‘वंदे गंगा — जल संरक्षण जन अभियान’ के माध्यम से जल स्रोतों व जल संरचनाओं के संरक्षण, संवर्धन के साथ-साथ जल संरक्षण को जन आंदोलन का रूप देने का काम किया है। इसी के साथ हमारी सरकार कर्म भूमि से मातृभूमि अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों से पर्यावरण व जल संरक्षण की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है।उन्होंने झालावाड़ में हुई दुर्घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की। इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने झालावाड़ जिले के पीपलोदी ग्राम के राजकीय विद्यालय में हुई हृदय विदारक घटना को संज्ञान में लेते हुए जीर्ण-क्षीर्ण, मरम्मत योग्य राजकीय संस्थानों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत संबंधी कार्य प्राथमिकता से करवाने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में उन्होंने डांग, मगरा, मेवात क्षेत्रीय विकास योजना के तहत इन संस्थानों और भवनों की मरम्मत हेतु अनुमत राशि को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय किया है। इसी प्रकार अब विधायक भी स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत किसी भी योजना से निर्मित राजकीय संस्थानों, विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत संबंधी कार्यों के लिए अपने वार्षिक आवंटन की 20 प्रतिशत राशि की अनुशंसा कर सकेंगे। पहले एमएलए-लेड में निर्मित भवनों की मरम्मत का कार्य ही इस कोष से करवाया जा सकता था। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में संपूर्ण प्रदेश में लगाए गए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शिविरों में आमजन के वर्षों से अटके काम मौके पर ही हुए हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में राजस्व विभाग में 56948 सीमाज्ञान, 130872 नामांतरण, 26670 सहमति विभाजन, 7743 पत्थरगढ़ी, 7710 कुर्रेजात रिपोर्ट और 28392 रास्तों से संबंधित परिवादों का समाधान हुआ है। इसी के साथ अन्य विभागों से जुड़े हुई विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों की जानकारी भी दी गई और समस्याओं का भी मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्रदेश सरकार ने डेढ़ साल में बुनियादी ढांचे के विकास से लेकर सुशासन की मिसाल कायम की है। हमारे सरकार रोजगार क्षेत्र में नियमित काम कर रही है।
उन्होंने बताया कि हमारी सरकार फॉर्म पौंड, खेतों पर तारबंदी, प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, बहुउद्देशीय पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नयन, सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी, बिजली उत्पादन क्षमता में वृद्धि, नवीनीकरणीय उर्जा परियोजनाओं हेतु भूमि आवंटन, कुसुम योजना अंतर्गत एलओए, कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण, राजकीय महाविद्यालयों के भवन निर्माण, सड़कों से जोड़े गए गांव, मिसिंग लिंक सड़कों के निर्माण, नवीन राजस्व ग्रामों का सृजन, विद्यार्थियों को टैबलेट/ लैपटॉप वितरण, स्कूली विद्यार्थियों को साइकिल वितरण, कौशल प्रशिक्षण, स्वामित्व कार्ड वितरण, सोलर पंप सेटों की स्थापना, महिला कृषकों को नि: शुल्क बीज मिनिकिट वितरण, डिग्गी निर्माण, केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा अल्पकालीन ऋण, वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थयात्रा, देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत स्कूटी वितरण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत मकान स्वीकृत, स्वास्थ्य बीमा योजना में लाभ, घरेलू पाइपलाइन कुकिंग कनेक्शन, सड़कों के निर्माण पर व्यय और राजीविका के माध्यम से स्वयं सहायता समूहों को बैंक से ऋण दिलवाने में हमारी सरकार जनकल्याणकारी साबित हुई है। मीडिया प्रतिनिधियों ने शहर में बिजली लाइनों से दुर्घटनाओं की संभावना, क्षतिग्रस्त भवनों, सुजानगढ़ में प्रोटोकॉल अधिकारी व जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय खोले जाने सहित जन समस्याओं से जुड़ी बातें रखीं, जिस पर प्रभारी मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधि जन कल्याणकारी नीतियों के प्रचार — प्रसार में समुचित सहयोग करें ताकि प्रत्येक वंचित व्यक्ति तक सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं का लाभ पहुंच सके।इस दौरान विधायक हरलाल सहारण ने प्रदेश सरकार के 1.5 वर्ष के कार्यकाल में जिले में हुए विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी।जिला प्रभारी सचिव एवं पर्यटन आयुक्त रूक्मणि रियार व जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी।सहायक जनसंपर्क अधिकारी मनीष कुमार ने संचालन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।