जरूरतमंद परिवार को किया पानी का टैंक भेंट

0
63

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़

महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा वीर डॉ. एसके भार्गव के सौजन्य से एक जरूरतमंद परिवार को पानी का टंकी भेंट की गई। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन राजेंद्रप्रसाद जोशी, संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, डॉ. एसके भार्गव, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, सुमेरसिंह कर्णावत, सुभाषचंद्र जोशी, अकराज कुरैशी, जयप्रकाश शर्मा, शिवप्रसाद महर्षि, डॉ. अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, सीताराम सैनी एवं काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे।

जरूरतमंदों को कराया भोजन

महावीर इंटरनेशनल सनराइज द्वारा स्वर्गीय त्रिलोकचंद जालान एवं भागीरथीदेवी जालान की पुण्य स्मृति में श्यामसुंदर जालान के सौजन्य से अन्नपूर्णा रसोई इंदिरा नगर में जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया गया। कार्यक्रम में संस्था चेयरमैन राजेंद्रप्रसाद जोशी, संस्था संरक्षक डॉ. एसएन शुक्ला, डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, डॉ. नरेंद्रसिंह नरूका, डॉ. एसके भार्गव, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, देवेंद्र कुमार गौड़, सुमेरसिंह कर्णावत, सुभाषचंद्र जोशी, अकराज कुरैशी, जयप्रकाश शर्मा, शिवप्रसाद महर्षि, डॉ. अनिल अग्रवाल, अशोक कुमार शर्मा, रमेशचंद्र शर्मा, सीताराम सैनी एवं काफी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। ज्ञात रहे हर अमावस्या को उपरोक्त भोजन कराया जाता है।

शिविर‌ में 190 लोग हुए लाभान्वित

महावीर इंटरनेशनल सनराइज एवं आशुतोष होम्योपैथिक औषधालय छावनी बाजार के संयुक्त तत्वावधान में स्वर्गीय केदारमल हलवाई की स्मृति में‌ उनके परिवार द्वारा हर शुक्रवार को आयोजित होने वाला निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर अग्रवाल कटला झुंझुनूं में संपन्न हुआ। शिविर में 190 रोगियों की जांच कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई। कार्यक्रम में रमाकांत हलवाई, डॉ. एसएन शुक्ला, अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्यामसुंदर जालान, जोन चेयरमैन नागरमल जांगिड़, रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मूंड, देवेंद्र कुमार गौड़, कैलाशचंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार शुक्ला, डॉ. मूलसिंह, सहायक प्रमोद कुमार, डॉक्टर्स टीम व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान न्यायिक कर्मचारियों का आंदोलन | जारी अनिश्चितकालीन अवकाश | सरकार से पुर्नगठन की मांग

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here