जिला अभिभाषक संघ चूरू द्वारा आयोजित बैठक में अधिकारियों से हुई चर्चा, अधिवक्ताओं ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
चूरू। जिला अभिभाषक संघ चूरू की ओर से अधिवक्ता संघ सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता संघ अध्यक्ष एडवोकेट नरेंद्र कुमार सैनी ने की। बैठक में नवनिर्माणाधीन न्यायालय भवन, न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चेम्बर्स के बजट, जिला मुख्यालय पर एन.आई.ए. कोर्ट व एसीजेएम कोर्ट की स्वीकृति, कोर्ट फीस सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में न्यायिक कार्यों को और अधिक सुगम व व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से व्यवहारिक सुझावों पर गंभीरता से विचार किया गया, तथा निर्माणाधीन न्यायालय भवन में वकालात के लिए आवश्यक अधोसंरचना के समय पर निर्माण व सुविधा विस्तार पर बल दिया गया। बैठक के दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार, सार्वजनिक निर्माण विभाग चूरू के अधिकारी और कोर्ट मैनेजर धर्मवीर सिंह लांबा के साथ अधिवक्ताओं द्वारा संवाद एवं परिचर्चा की गई। अभिभाषक संघ की ओर से उपस्थित अधिवक्ताओं से उनके सुझाव भी आमंत्रित किए गए। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता बीरबल सिंह लांबा, अनंतराम सौनी, बंजरंग शर्मा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह शेखावत, नरेंद्र सिहाग, हनुमान प्रसाद स्वामी, नरेंद्र सिंह राठौड़, रमेश राहड़, गोपीराम सिहाग तथा सुनील खटीक सहित अन्य अधिवक्ताओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए। बैठक में नन्दराम राहड़, महेश प्रताप सिंह राठौड़, सुमेर सिंह, गजेन्द्र खींघ, सुशील शर्मा, संजीव वर्मा, अभिषेक टावरी, शेर सिंह पुनियां, बाबूलाल सैनी, सरजीवन सिंह, सुजान सिंह खींची, सुरेंद्र बुडानिया, विकास कुमार, सद्दाम हुसैन, सिकंदर खान, रोहित सोनी, मंगल सिंह, आदित्य सिंह लादड़िया, बिलाल खान और दीपक कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।