झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
डॉ. राहड़ सात्विक अस्पताल में देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर हवन व सुंदरकांड का पाठ किया गया। सात्विक हॉस्पिटल के सीनियर फिजीशियन व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ. कैलाश राहड़ ने अपने माता-पिता के आशीर्वाद पंडितजनों व राहड़ परिवार के बड़े बुजूर्गों के सानिध्य में देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर गणेश जी महाराज, लक्ष्मी जी माता व बालाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की। इस अवसर पर अस्पताल के डायरेक्टर व दांत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना चौधरी ने बताया कि सात्विक हॉस्पिटल में सीनियर फिजिशियन डॉ. कैलाश राहड़ द्वारा नियमित चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। डॉ. कैलाश राहड़ डायबिटीज एवं थायराइड रोग, श्वांस एवं अस्थमा रोग, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग के निदान में विशेष अनुभव एवं योग्यताएं हैं। जिनसे शेखावाटी के मरीजों को फायदा मिलेगा। दांत एवं मुख रोग विशेषज्ञ डॉ. रीना चौधरी द्वारा सभी प्रकार की दांतों की बीमारियों का इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा नियमित किया जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में प्रत्येक महीने गुर्दा एवं मूत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश राहड़, पेट आंत एवं लीवर रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या जैन की चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। इसके अलावा सीनियर मस्तिष्क एवं मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. महेश सोहू की चिकित्सा सेवाएं दूसरे व चौथे रविवार को मिलेंगे। सात्विक हॉस्पिटल में जल्द ही सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ की सेवाएं चालू होगी। इस शुभ दिन पर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. रीना चौधरी का बर्थडे मनाया गया। सभी मित्रगण एवं शुभचिंतकों ने डॉ. रीना चौधरी को जन्मदिन की बधाइयां दी। डॉ. राहड़ ने बताया कि सात्विक हॉस्पिटल में डायबिटीज, एलर्जी अस्थमा एवं दमा रोगियों के लिए विशेष रूप से स्पेशल प्रशिक्षित टीम व आधुनिक उपकरण स्पायरोमीटर, बायोथेसियोमीटर, मोनो फिलामेंट मशीन, एबीआई डॉप्लर मशीन से युक्त डायबिटीज एवं अस्थमा कक्ष तैयार किया गया है। जिसमें डायबिटीज, अस्थमा व दमा मरीजों को बेहतर इलाज के लिए निशुल्क समर्पित है।
सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा