मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग; करणी सेना और विप्र फाउंडेशन ने भी दिया समर्थन
हनुमानगढ़। माउंट आबू में पत्रकार हरिपाल सिंह पर हुए हमले के विरोध में इंडियन फैडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की ओर से आज हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर खुशाल यादव को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।ज्ञापन में पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग करते हुए चेतावनी दी गई कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। IFWJ जिलाध्यक्ष राजू रामगढ़िया के नेतृत्व में सौंपे गए इस ज्ञापन में पत्रकारों के साथ करणी सेना, विप्र फाउंडेशन और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। इस मौके पर IFWJ संगरिया उपखंड अध्यक्ष जुगल किशोर स्वामी, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश अग्रवाल काकू, लालबहादुर भाकर, अदरीश खान, लखविंद्र सिंह, देशराज डाबला, प्रदीप पाल उपस्थित रहे।विप्र फाउंडेशन की ओर से अश्विनी पारीक, महेंद्र चतुर्वेदी, सावन पाईवाल तथा करणी सेना और विश्व हिंदू परिषद से विशाल, अनमोल, मोनू आदि प्रतिनिधि भी मौजूद थे।
सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा