पृथ्वी और परिवेश के लिए रहें संकल्पित: सुराणा

0
40

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने जिले के ढाढर में ‘मिशन हरियालो राजस्थान’ अंतर्गत की पौधारोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने रविवार को जिले के ढाढर ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ढाढर कर्मचारी सहयोग, विकास एवं सेवा समिति तथा विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में “मिशन हरियालो राजस्थान” अंतर्गत पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि हम पृथ्वी और परिवेश के लिए संकल्पित रहें। वर्तमान समय में पृथ्वी की रक्षा मानवता के समक्ष एक गंभीर चुनौती है। पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए हमें प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण व संवर्धन दिशा में समन्वित प्रयास करने होंगे। परिवेश का प्रत्येक व्यक्ति पर्यावरण के लिए अपने दायित्वों को समझे तथा उनका समुचित निर्वहन करे। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि संतुलित मानव विकास के लिए हमें अपनी पर्यावरणीय जिम्मेदारी को समझना होगा। उन्होंने पौधों की नियमित देखभाल की ज़िम्मेदारी ग्रामवासियों एवं विद्यालय परिवार को सौंपते हुए पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर यादराम कस्वां, प्रधानाचार्या प्रियंका चौधरी व ग्रामीणों ने जिला कलक्टर का साफ़ा पहनाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में 625 पौधे रोपित किए गए।इस दौरान ईश्वरराम कस्वां, हरिश चन्द्र, शिवभगवान, भंवरलाल, चिमनाराम कारेल, बजरंगलाल कस्वां, धीरसिंह, मनीराम कस्वां, रूपचंद्र शर्मा, सुखाराम स्वामी, फूलाराम कस्वां, शुभकरण पूनिया, ओमप्रकाश, विजयपाल, दीपचंद, मनोज खारडिया, सुनील खारडिया, नेतराम, केशरराम, लीलाराम नायक, डूंगरराम, खेमचंद कस्वां, इन्द्र कस्वां, भंवरलाल गुर्जर, चिरनलाल, सुभाष कस्वां, हनुमान प्रजापत, लूणाराम, नरेंद्र जांगिड, बिजू पडगड, शिशुपाल कस्वां, किशनाराम, बाबूलाल, रामलाल, काशीराम सिहाग, नंदलाल कस्वां, मनालाल डिलर, ज्ञानाराम नट, श्याना कस्वां, राजबाला कस्वां सहित अन्य ग्रामीणों, विद्यालय स्टाफ व विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। संचालन प्रेमचंद वर्मा ने किया।

सुबोध कुमार अग्रवाल की 17वीं पुण्यतिथि | नगरश्री म्यूजियम में सांस्कृतिक विरासत को किया नमन | Churu Heritage Event

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here