लायंस क्लब चूरू की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गरिमामय रूप से सम्पन्न

0
199

सेवा, समर्पण और ईमानदारी की शपथ के साथ नई कार्यकारिणी ने संभाली जिम्मेदारी

चूरू।लायंस क्लब चूरू की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण अधिकारी एमजएफ लायन श्रवण केजरीवाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को सेवा, समर्पण एवं ईमानदारी के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. पवन जांगिड़ द्वारा घ्वज वंदना एवं विश्वशांति हेतु मौन प्रार्थना से हुई। अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक केबिनेट सेक्रेटरी क्वेस्ट लायन बालकिशन राजगडिया ने सभी आगंतुकों व गणमान्य नागरिकों का स्वागत भाषण दिया।इस समारोह में लायन राजीव शर्मा ने अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की और क्लब को नई ऊर्जा व सेवाभाव से आगे ले जाने का संकल्प लिया। उन्होंने नेत्रदान व अंगदान जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, युवा विकास तथा वरिष्ठ नागरिकों हेतु कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई।साथ ही सचिव लायन संजीव कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष लायन आकाश सोनी, निवर्तमान अध्यक्ष एमजएफ लायन अनुराग शर्मा, लायन प्रमोद सगतानी, लायन ताराचंद प्रजापत, लायन मनोज जांगिड़ ने भी अपने-अपने पदों की शपथ ली। लायन डॉ. पवन जांगिड़, महेन्द्र राजगडिया, प्रदीप लहरी, मुकुल सिगतिया, आबिद खान ने डायरेक्टर पद की तथा अशोक जांगिड़ टेमर और दीनदयाल सैनी ने टेल-ट्वीस्टर पद की शपथ ली।शपथ ग्रहण अधिकारी एमजएफ लायन श्रवण केजरीवाल ने अपने वक्तव्य में लायंस क्लब की वैश्विक भूमिका व स्थानीय सेवाओं के महत्व पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि जॉन चेयरपर्सन लायन चंद्रप्रकाश खत्री ने क्लब की सेवाओं की सराहना करते हुए नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। मुख्य वक्ता एमजएफ लायन प्रदीप बंसल शेरेवाला ने सेवा के विविध आयामों पर प्रेरणादायी विचार रखे।मंचस्थ अतिथियों को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष एमजएफ लायन अनुराग शर्मा ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को साझा किया एवं नई कार्यकारिणी को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने सभी अतिथियों व सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन लायन सुनील रंजन टकणेत ने किया। समारोह में लायन एमजएफ चंद्रशेखर अग्रवाल, शैलेन्द्र माथुर, रामचन्द्र राजोतिया, संजय मित्तल, विजय ईसरानी, डॉ. राजकुमार पूनिया, शंकरलाल सैनी, कमल जांगिड़, महेंद्र धानुका सहित लायन्स क्लब झुंझुनूं, लायन्स क्लब फतेहपुर शेखावाटी के सदस्य, शहर के अनेक गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here