भारत उत्सव मेले में ओमप्रकाश जांगिड़ करेंगे चंदन की लकड़ी की कलाकृतियों का प्रदर्शन
चूरू। चंदन की लकड़ी पर बारीक नक्काशी के लिए मशहूर चूरू के प्रसिद्ध कलाकार ओमप्रकाश जांगिड़ रूस की राजधानी मास्को में रूस सरकार और भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित भारत उत्सव मेला (5 से 14 जुलाई) में अपनी अद्भुत कलाकृतियों का प्रदर्शन कर रहे हैं।भारत उत्सव मेला ओमप्रकाश जांगिड़ के लिए न केवल अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी कला को प्रदर्शित करने का अवसर है, बल्कि यह भारत की पारंपरिक कारीगरी की वैश्विक पहचान को भी और मजबूत करेगा।
देशभर से केवल पांच कलाकारों का चयन
भारत सरकार के डीसीएच और ईपीसीएच द्वारा आयोजित इस विशेष मेले के लिए देशभर से केवल पांच कलाकारों का चयन किया गया है। इनमें चूरू के ओमप्रकाश जांगिड़ के अलावा मधुबनी (बिहार) से चंद्रभूषण कुमार, भुवनेश्वर से पंकज कुमार साहू, बरेली से खूब सिंह यादव और श्रीनगर से मोहम्मद रफीक भट्ट शामिल हैं।
भारत की सांस्कृतिक झलक होंगी कलाकृतियों में
ओमप्रकाश जांगिड़ मेले में चंदन की लकड़ी से बनी अपनी विशेष कलाकृतियां जैसे सितार, तलवार, मोरपंखी और घड़ी प्रदर्शित करेंगे। इन कलाकृतियों में भारत की ऐतिहासिक विरासत, देवी-देवताओं की आकृतियां और पारंपरिक संस्कृति की छवि उकेरी गई है। गौरतलब है कि ओमप्रकाश जांगिड़ इस परंपरागत कला को अपने परिवार की विरासत के रूप में आगे बढ़ा रहे हैं। उनके पिता नोरतमल जांगिड़ और दादा मालचंद जांगिड़ को भी इस कला के लिए कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं। वर्तमान में ओमप्रकाश अपने बेटों राहुल और मनीष को भी इस दुर्लभ और बारीक कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद
महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा