राजलदेसर के जेगणिया बिदाव तान गांव में नवनिर्मित पंचायत भवन का भव्य शुभारंभ

0
188

जिला प्रमुख वंदना आर्य और भामाशाह बुद्ध दास स्वामी ने किया उद्घाटन | ग्रामवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया प्रेरित | ‘एक पौधा माँ के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण

राजलदेसर। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत जेगणिया बिदाव तान मैं नवनिर्मित पंचायत भवन का शुभारंभ जिला प्रमुख वंदना आर्य, सरपंच देवीलाल मेघवाल समाज सेवी ,पूनम चंद्र गर्ग, भूमि दान करता भामाशाह बुद्ध दास स्वामी , जोगलिया सरपंच दयाशंकर , आबसर सरपंच गिरधारी लाल कांटीवाल के कर कमलो से फीता काट कर शुभारंभ किया गया इस अवसर पर जिला प्रमुख ने कहा बहुत ही शानदार भवन बना है यह पूरी पंचायत के लोगों के लिए काम आएगा साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का ग्रामीणों को अधिक से अधिक फायदा लेने की बात कही जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा ग्रामवासी बरसाती पानी संग्रहण के लिए अपने मकान में खेतों में अधिक से अधिक कुंड बनाए साथ ही देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर एक पौधा मां के नाम ज्यादा से ज्यादा लगाएं जिला प्रमुख वंदना आर्य ने नवनिर्मित पंचायत भवन में पहली बार पंडित दीनदयाल अंत्योदय संबल योजना के तहत लगने वाले शिविर में उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों से शिविर संबंधित जानकारी ली साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा आम जन को अधिक से अधिक लाभ कैसे मिले इसके लिए प्रचार प्रसार के माध्यम से जनता को जागरूक करें इसके अलावा ग्रामीण के लोगों ने मुख्य मार्ग की सड़क की हालत के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने कहा अति शीघ्र राज्य सरकार एवं जिला कलेक्टर को अवगत कराऊंगी एक महिला ने अपने पति विदेश में होने के कारण उनको भारत में नहीं आने दिया जा रहा है साथही उनसे बात भी नहीं हो रही है उन्होंने कहा अति शीघ्र केंद्र सरकार के मंत्रियों को अवगत कराऊंगी वहीं उपस्थित ग्राम वासियों की उन्होंने एक-एक करके समस्या सुनी एवं उनका निवारण करने की बात कही वहीं सरपंच देवीलाल ने पंचायत भवन निर्माण के बारे में पूरी जानकारी दी एवं कहा कि भविष्य में मेरे लायक जो भी कार्य होगा हमेशा तैयार रहूंगा इस भवन में सभी का सहयोग सराहनीय रहा है इसके लिए मेरे पास कोई शब्द नहीं है कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का साफा,शॉल,माला पहना कर स्वागत किया इस अवसर पर जिला प्रमुख वंदना ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत नव निर्मित पंचायत भवन में पौधारोपण भी किया कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर मोहन मेघवाल ने किया इस अवसर पर भूमि दान करने वाले भामाशाह बुद्ध दास स्वामी का उपस्थित लोगों ने माला पहनाकर साफा पहनाकर स्वागत किया ।इस मौके पर अनेकों ग्रामीण जन को मौजूद रहे साथ ही पंचायत भवन में पहली बार कैंप लगने के कारण उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीण जन की समस्या का निवारण किया इस अवसर पर गांव के प्रमुख व्यक्ति जेठ दास स्वामी, बीरबल मेघवाल, कायम सिंह, बजरंगदास स्वामी, बलदेवाराम मेघवाल, पीरदान चारण, दीपाराम, खूम सिंह, भंवरा राम मेघवाल, राजू सिंह, जयचंद चौहान ,अमित चौहान, हेमाराम सहारण, लालचंद बिजारणिया, कालूराम नई जानकीदास स्वामी, गोविंद सिंह, राकेश शीलू, खूम सिंह, छोटू प्रसाद शर्मा, आदि ग्रामीण उपस्थित थे इसी प्रकार शिविर के अंदर पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर हीरालाल सोनी द्वारा सरकार के द्वारा चलाई जा रही है योजना के बारे में जानकारी दी एवं अधिक से अधिक योजना का लाभ लेने की बात कही शिविर के दौरान अनैको अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana

Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here