पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा : जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने किया कीरवा और कोसेलाव में शिविरों का निरीक्षण
पाली। राज्य सरकार द्वारा आमजन को लाभान्वित करने के उदेश्य से चलाये जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आमजन के अनेक काम हो रहे है आज शुक्रवार को भी जिले के सभी ब्लॉक में शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत दी जा रही है।जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने आज शुक्रवार को जिले के ग्राम पंचायत कीरवा और कोसेलाव का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मौजूद लोगों से बात की और जानकारी ली कि वे क्या काम करवाने आये है। साथ ही शिविर में मौजूद कार्मिको से शिविर में हो रहे विभिन्न विभागों के लाभान्वित करने वाले कामों की प्रगति के बारे में पूछा और आवश्यक निर्देश दिये।उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को लाभान्वित करें। उन्होंने इस अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर आमजन को लाभ लेने के लिये कहा। शिविर में ग्राम पंचायत के चारों गांवों के ग्रामवासियों ने अपनी-अपनी समस्या का नामांकन करवा कर समस्याओं को रखा जिनका मौके पर ही समाधान किया।इस अवसर पर चयनीत बीपीएल परिवारों के खातों का वेरिफिकेशन, शौचालय, बिजली कनेक्शन, एनएफएसए, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वामित्व कार्ड, भूमि नामांतरण, भूमि पैमाईश, सहमति बंटवारा, नाम शुद्धिकरण आदि कार्यों को प्राथमिकता से किया गया। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी भंवर लाल, तहसीलदार मनोहर सिंह, ग्राम विकास अधिकारी बिन्दु लखावत, पटवारी देश राज मीणा व अन्य अधिकारी तथा अनेक ग्रामवासी उपस्थित थे।सुमेरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायतों में भी शिविरों का आयोजन हुआ जिसमें जिला कलक्टर मंत्री ने शिविर का निरीक्षण कर वहां मौजूद अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का समाधान करने के लिये कहा। इस अवसर पर ब्लॉक लेवल अधिकारी व आमजन मौजूद रहे।