जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, अब तक 7 अभियुक्त गिरफ्तार
चूरू। रोहतास मेघवाल हत्या कांड में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज सर्व समाज संघर्ष समिति के बैनर तले रिबिया पुलिस थाना क्षेत्र भालेरी में प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों लोगों ने चूरू जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना व पुलिस अधीक्षक जय यादव को ज्ञापन सौंपा।भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने जल्द से जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, पीड़ित परिवार को सुरक्षा, मुआवजा और न्याय की मांग की। हालांकि धरना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ लेकिन क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सख्त रखा गया।।पुलिस अधीक्षक जय यादव ने प्रदर्शनकारियों को जानकारी दी कि इस हत्याकांड में अब तक 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है और शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।इस दौरान हरिराम चौपड़ा, पवन चांवरिया, विजय बाल्मीकि, आनंद रैगर, भंवर गुर्जर, सांवरमल सैनी, अभिषेक चोटिया, धर्मेंद्र राकसिया, नरेन्द्र कंवल, अख्तर खान, अमीन खान, मनोज गढ़वाल, भागीरथ सैनी, महेंद्र सिहाग, जयपाल सिंह टकनेत और कमल वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।