सादुलपुर। जिले के सादुलपुर क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक विदेशी पिस्टल और 13 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह गिरफ्तारी तारानगर पुलिया के पास एजीटीएफ टीम की सूचना पर की गई।गिरफ्तार आरोपी की पहचान महलाना उतरादा निवासी सुभाष सिंह राजपूत (35) के रूप में हुई है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के तहत की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल और आईपीएस निश्चय प्रसाद के सुपरविजन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ है कि बरामद हथियारों का संबंध प्रवीण जोड़ी और जीतू जोड़ी से है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।एजीटीएफ प्रभारी आईपीएस निश्चय प्रसाद ने बताया कि बदमाशों के संपर्क में रहने वाले लोगों की सूची तैयार की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रख रही है और उनके खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाही में एजीटीएफ के सज्जन कुमार, महेन्द्र कुमार, कपिल कुमार तथा राजगढ थाने के मुकेश कुमार, इन्द्र कुमार, विक्रम सिंह और साइबर सैल चूरू के रामाकांत की विशेष भूमिका रही।