सालासर। 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के धार्मिक स्थल सालासर स्थित श्री बालाजी गौशाला में योगाभ्यास का जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एडीएम मंगलाराम पूनिया ने कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए योग करना जरूरी है। इससे मानसिक तनाव कम होता है और मन शांत व प्रश्नचित रहता है। उन्होंने योग संकल्प करवाया और मतदाता शपथ दिलवाई। इस दौरान योगाचार्य श्रीराम शर्मा, सूर्यप्रकाश शर्मा, प्रियंका सेन व सहयोगी बलदेव ढाका ने आयुष मंत्रालय द्वारा जारी योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया। गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने सभी का स्वागत करते हुए योग को दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाए जाने का आह्वान किया।इस दौरान नायब तहसीलदार अमरसिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ सरोज साई, धर्मवीर पुजारी, रतनलाल ढाका, महावीर सिंह पार्वतीसर, भीकमचंद पुजारी, थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी राजेश बेरवाल, डॉ लादूसिंह राव, बेगाराम ढाका, श्रवण ढिढारिया, भंवरलाल सामोता, डॉ महेंद्र गंगावत, महावीरसिंह राव, गौशाला प्रबंधक बेगाराम ढाका, शिशुपाल शर्मा,भागीरथ शर्मा, गजानंद शर्मा सहित आमजन, अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने योगाभ्यास किया।