11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया योगाभ्यास, जिला मुख्यालय पर सेठाणी के जोहड़ पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आमजन किया ने योगाभ्यास, धार्मिक स्थल सालासर व पर्यटन स्थल ताल छापर में भी आयोजित हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर से किया संबोधित
चूरू। 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम पर चूरू जिला मुख्यालय, धार्मिक स्थल सालासर व पर्यटन स्थल ताल छापर सहित जिलेभर में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर से संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया।जिला मुख्यालय स्थित सेठानी जोहड़ में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा जिला प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, जिला प्रमुख वंदना आर्य, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा, पुलिस अधीक्षक जय यादव, प्रधान दीपचंद राहड़, एडीएम अर्पिता सोनी, एएसपी लोकेन्द्र दादरवाल, एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीवाईएसपी सुनील झाझड़िया, बसंत शर्मा, चंद्राराम गुरी सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन ने योगाभ्यास किया। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ सत्यवीर ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि हिन्दुस्तान की वर्षों पुरानी योग संस्कृति सम्पूर्ण विश्व में अपनी अनूठी पहचान रखती है। योग शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक जुड़ाव की प्रक्रिया है। आज की थीम योगा फॉर वन अर्थ वन हैल्थ के माध्यम से स्वास्थ्य व प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने का संदेश देती है। उन्होंने योग संकल्प करवाया और मतदाता शपथ दिलवाई।
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि रोगमुक्त भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है। इस संकल्प में योग बड़ी भूमिका निभाता है। स्वस्थ शरीर के लिए हमें योग के साथ प्राकृतिक खाद्यान्न को खान—पान में शामिल करना होगा। हम योग व शुद्ध खाद्यान्न को शामिल कर संतुलित दिनचर्या से ही बेहतर स्वास्थ्य को प्राप्त कर सकते हैं।
प्रभारी सचिव भास्कर ए सावंत ने कहा कि आधुनिकता के युग में स्वयं को मानसिक व शारीरिक तनाव से मुक्त रखने के लिए योगाभ्यास सरल व शानदार उपाय है। व्यस्त दिनचर्या में नियमित योगाभ्यास सुखद अनुभूति है। हम योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और नियमित योगाभ्यास करें।
योग प्रशिक्षक संतरा के नेतृत्व में योग प्रशिक्षकों ने प्राणायाम, ताड़ासन, वज्रासन, शवासन, स्कंध स्थिति, कटि चालन, वुक्षासन, पादहस्तासन, त्रिकोणासन, अर्धचक्रासन, भद्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उत्तानमंडूकासन, मकरासन, वक्रासन, भुजंगासन सहित निर्धारित योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास करवाया।
मोदी सरकार का रिपोर्ट कार्ड | सांसद घनश्याम तिवाड़ी की प्रेस कॉन्फ्रेंस | PM Modi Achievements 2025
Churu Hotel Suncity Firing Case | 12th Accused Arrested | Shooter Sent by Bhupendra from Haryana
Cyber Fraud पर चूरू पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक 🔥 | ₹51,400 साइबर ठगी राशि लौटाई, 8 गुम मोबाइल बरामद