सालासर। राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जीआर मूलचंदानी ने शनिवार को जिले के सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन व पूजा – अर्चना कर देश – प्रदेश में खुशहाली की कामना की। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस मूलचंदानी के सालासर धाम पहुंचने पर हनुमान सेवा समिति अध्यक्ष सत्यप्रकाश पुजारी, मनोज पुजारी, कमल किशोर पुजारी, रघुवीर पुजारी सहित पुजारी परिवार ने पूजा – अर्चना करवाई तथा बालाजी का चित्र व दुपट्टा भेंट कर मूलचंदानी का स्वागत किया। इस दौरान सुजानगढ एसीजेएम विकास गजराज, तहसीलदार राजू देवी, थानाधिकारी सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।