एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान मिली सफलता, आरोपी मध्यप्रदेश से पंजाब ले जा रहा था मादक पदार्थ
चूरू। जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने एक ट्रक से करीब 7 किलो 980 ग्राम डोडा पोस्त चूरा बरामद किया है, जिसे पशु आहार की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने यह कार्रवाई डीएसटी टीम के सहयोग से की। जानकारी के अनुसार, ट्रक को सिरसला के पास रोका गया था। तलाशी के दौरान मादक पदार्थ मिलने पर मौके से पंजाब के अमरगढ़ मलेरकोटला निवासी 42 वर्षीय उधम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह डोडा पोस्त चूरा मध्यप्रदेश के नीमच से पंजाब ले जा रहा था। जब्त किए गए डोडा पोस्त की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 1.20 लाख रुपए बताई जा रही है। दूधवाखारा थानाधिकारी हंसराज गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जय यादव के निर्देशानुसार जिले में मादक पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले की जांच भालेरी थानाधिकारी फरमान खान को सौंपी गई है। कार्रवाई में हंसराज गुर्जर के साथ डीएसटी प्रभारी हैड कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार, कॉन्स्टेबल सुमित कुमार, नीरज, राजेश कुमार और ड्राइवर धर्मपाल शामिल थे।